मध्य प्रदेश के दो बच्चे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित

रधानमंत्री ने विजेताओं के साथ की बातचीत
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के दो बच्चे, पलक शर्मा और अनुज जैन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों बच्चों सहित सभी विजेताओं के साथ बातचीत की। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी भी उपस्थित थीं। पलक शर्मा ने खेल श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त किया है। इंदौर के श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली ये छात्रा 2019 में बेंगलुरु में आयोजित एशियन एज ग्रुप चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय मूल की पहली महिला गोताखोर बनी। हरदा के अनुज जैन को शैक्षिक उपलब्धि की श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्होंने कई वैश्विक प्लेटफार्मों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड में उन्होंने 3 प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते है। उन्हें रसायन विज्ञान की मानक परीक्षा में शीर्ष 1% और मानसिक अंकगणित (UCMAS) प्रतियोगिता में 5 वें स्थान पर रखा गया है।प्रत्येक विजेता को 1,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रशस्ति पत्र प्राप्त होता है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बाल शक्ति पुरस्कार पुरस्कार प्रदान करती है। नवाचार, शैक्षिक उपलब्धियों, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धि वाले बच्चों को बाल शक्ति पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। इस वर्ष, बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर के 32 आवेदकों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-पीएमआरबीपी -2021 के लिए चुना गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *