मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का जिला स्तरीय आयोजन

स्थानीय कलाकारों ने छेड़ी तान, अतिथियों ने दी नागरिकों को शुभकामनायें
अनूपपुर/भूपत नायक
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उमावि प्रांगण में जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, वन मण्डलाधिकारी डॉ. ए अंसारी द्वारा ज्ञान की देवी वीणावादिनी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया, लोकतंत्र सेनानी मूलचंद्र अग्रवाल, जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में नागरिक तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार, शासकीय सेवक व विद्यार्थी उपस्थित थे। स्थापना दिवस कार्यक्रम के जिला स्तरीय आयोजन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश अपने स्थापना के साथ ही विकास के नये सोपान तय कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश समृद्ध प्रदेश है। उन्होंने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
कोरोना का टीका लगवायें:कलेक्टर
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के बीच हम अपने प्रदेश का 66वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। प्रदेश ने प्रगति के नये-नये सोपान तय किए हैं। हालांकि कोरोना महामारी मे पिछले कुछेक समय को प्रभावित किया है पर अब कोविड-19 टीकाकरण से लोग स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी लोगों से कोविड-19 टीका के प्रथम एवं द्वितीय डोज प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि मध्यप्रदेश के समृद्ध विकास के लिए सभी का परस्पर सहयोग मिलता रहेगा। कलेक्टर सुश्री मीना ने मप्र स्थापना दिवस तथा दीपावली की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने स्वागत उद्बोधन मे कहा कि मध्यप्रदेश भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध राज्य है। उन्होंने सभी आगन्तुकों की सहभागिता हेतु स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समा
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय आयोजन मे स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। आर्केस्ट्रा मून रेज के कलाकारों ने भी मध्यप्रदेश की विशेषता पर आधारित गीतों के साथ ही मनोहारी कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लाल परेड ग्राण्ड भोपाल से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया।
छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी
इस अवसर पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के शासकीय उत्कृष्ट उमावि अनूपपुर तथा अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश एवं आत्मनिर्भर अनूपपुर जिला पर केन्द्रित प्रभात फेरी निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए स्कूल प्रांगण में सम्पन्न हुई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *