भोपाल। मध्यप्रदेश के तीन शहरों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने हर रविवाार को एक दिन के लॉकडाउन का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत इंदौर और जबलपुर में रविवार 21 मार्च को रविवारीय लॉकडाउन की शुरूआत होगी। यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी। इसके साथ ही सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला भी लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है। वहीं दूसरी ओर, मध्यप्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड ने पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा 2020 को रद्द कर दिया है। यह परीक्षा 6 अप्रैल 2021 से शुरू होने वाली है। वहीं शिवराज सरकार ने महाराष्ट्र और प्रदेश के बीच बस सेवाओं पर 20 मार्च से 31 मार्च तक रोक लगा दी है।
संकट की स्थिति बन रही: मुख्यमंत्री चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार गंभीर हो रहा है, एक बार फिर संकट की स्थिति बन रही है। हम संक्रमण को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मेरी आपसे प्रार्थना है कि मास्क जरूर लगाएं।
महाराष्ट्र समेत इन पांच राज्यों ने बढ़ाई चिंता
कोरोना महामारी को लेकर देश के पांच राज्यों ने चिंता बढ़ाई है। इनमें महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। इन्हीं राज्यों में नए मामलों में से 80 फीसद से ज्यादा केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 25,681 नए मामले सामने आए हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ रहा है।यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 3062 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा था कि अकेले महाराष्ट्र में 60 फीसदी से अधिक मामले हैं। वहीं, इन पांच राज्यों समेत आठ राज्यों में नए मामले बढ़ रहे हैं, जिनमें मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली शामिल हैं।
उत्तरप्रदेश में 24 घंटे में 393 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 393 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 123 मरीज ठीक हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के 2,470 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में अब तक कुल 5,95,382 ठीक हुए हैं और कुल 8,757 लोगों की मौत हुई है। गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 1,415 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 948 मरीज ठीक हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के 6,147 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में अब तक कुल 2,73,280 ठीक हुए हैं और कुल 4,437 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 2,83,864 मामले सामने आ चुके हैं।