भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मास्क नहीं लगाने के बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने गुरूवार सुबह एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि मुझसे गलती हुई है। माफी मांगता हूं। अब मास्क पहनूंगा। लोगों से भी अपील करूंगा कि मास्क पहनें। नरोत्तम बुधवार को इंदौर में थे। यहां वे चार घंटे तक अलग-अलग सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए। इनमें खासी भीड़ भी थी, लेकिन मंत्री ने मास्क नहीं लगाया। मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मैं कभी मास्क नहीं पहनता। इसके बाद मंत्री मिश्रा कांग्रेस समेत लोगों के निशाने पर आ गए थे।
गृह मंत्री को मास्क पहनाओ, 11 हजार इनाम पाओ: कांग्रेस
कांग्रेस नरोत्तम के मास्क नहीं लगाने का विरोध कर रही थी। उसने उन्हें मास्क पहनाने वाले को ११ हजार रूपए का इनाम देने का ऐलान किया था। इस पर गृह मंत्री ने कहा था कि यह रकम मुझे मास्क पहनाने पर खर्च करने की बजाय लोगों की मदद में खर्च करें। हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री के कहने पर मास्क पहनना शुरू कर दिया था। गृह मंत्री के माफी मांगने पर कांग्रेस ने कहा है- देर आए दुरूस्त आए।
https://afsgsdsdbfdshdfhdfncvngcjgfjghvghcgvv.com
It’s hard to find educated men and women concerning this issue, nonetheless, you seem to be you determine what you’re discussing! Thanks