मधुमक्खियों से बचने तालाब मे उतरे वृद्ध की डूबने से मौत
बांधवभूमि, उमरिया। मधुमक्खियों से बचने के लिए एक वृद्ध तालाब मे उतर गया लेकिन डूबने से उसकी मौत हो गई। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक पाली थाना अंतर्गत ग्राम घुनघुटी से सटे पतनार खुर्द मे पानी मे डूबने से माधव यादव की मौत हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृत वृद्ध अपने दो साथियों के साथ गांव से सटे जंगल मे मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान मधुमखियों का झुंड आ गया और वृद्ध के शरीर पर बैठ कर उन्हें काटने लगी। वृद्ध दर्द से कराहता हुआ नजदीकी तलैया मे कूद गया। जिसके बाद कुछ देर मे उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले मे यह भी बताया जाता है कि मृत वृद्ध माधव यादव के साथ दो अन्य साथी भी थे, परन्तु उन्हें मधुमक्खी ज्यादा परेशान नही की, जिससे वे दोनो इस हादसे मे बाल-बाल बच गए।
सड़क हादसे मे युवक घायल
बांधवभूमि, उमरिया। शहडोल से दूध बेचकर वापस आ रहे अशोक पिता शिवप्रसाद यादव 45 निवासी पतनार खुर्द हादसे में गम्भीर है। बताया जाता है कि रविवार की शाम हुए इस सड़क हादसे मे सीने की कई पसलियां चोटिल हुई है, वही शरीर का कई हिस्सा जख्मी बताया जा रहा है। हादसे के बाद परिजनों की मदद से घायल अशोक यादव को शहडोल स्थित आदित्य अस्पताल मे शिफ्ट किया गया है। हादसे को लेकर बताया जाता है कि दो ट्रक ओवर टैक कर रहे थे, इसी बीच ओवरटेक कर रहे ट्रक ने ठोकर मारी, जिससे गाड़ी समेत कई फिट नीचे जा गिरे, जिसके बाद वही गम्भीर रुप से घायल हो गए थे। बताया जाता है कि घटना के बाद स्थानीय जनों ने मदद की और शहडोल स्थित आदित्य अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल उपचारार्थ है।