मदुरै एक्सप्रेस मे सिलेंडर के विस्फोट के बाद लगी आग, 10 की मौत, 20 घायल
न्यूज डेस्क, बांधवभूमि
सार
देश
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, ट्रेन रामेश्वरम जा रही थी। इसका नाम पुनालुर मदुरै एक्सप्रेस बताया जा रहा है। जान गंवाने वालों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के हैं। दक्षिण रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का एलान किया है।
विस्तार
तमिलनाडु के मदूरै में बड़ा हादसा हुआ है। मदुरै में ट्रेन के कोच में भीषण आग लग गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 20 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शनिवार तड़के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास बोडी लेन पर खड़ी एक पर्यटक ट्रेन में आग लग गई। हादसे में कई लोग मारे गए हैं। दक्षिण रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का एलान किया है।