\बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। पुलिस ने विगत रात्रि गश्त के दौरान थाना पाली अंतर्गत घुनघुटी मे ग्रांहकों को शराब परोसने वाले एक ढाबा संचालक के विरूद्ध कार्यवाही की है। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन व एसडीओपी पाली के मार्गदर्शन मे गांव के संदिग्ध स्थानों और होटल, ढाबों की चेकिंग की गई। इसी दौरान गुरु ढाबा मे लोग खुलेआम मदिरा पान करते पाये गये। जांच मे वन्य प्राणी चीतल का एक सींग भी पाया गया। जिसकी सूचना पुलिस द्वारा तत्काल वन विभाग को दी गई। इस कार्यवाही मे ढाबा संचालक रजीत सिंह पिता हरिदीन सिंह 35 साल निवासी ग्राम चटहा थाना सिंहपुर जिला शहडोल के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अलावा धारा 34, 36 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है। कार्यवाही मे सउनि जसन खान, बृजेन्द्र अमलिया, प्रआरअभिषेक शर्मा, आरक्षक गौरव तिवारी, रामप्रसाद सिंह, चालक आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह तथा वन विभाग के मानधाता प्रसाद दुबे वन परिक्षेत्र सहायक घुनघुटी, बीटगार्ड अवधराज सिंह, संतोष सिंह तथा कृष्ण सिंह विशेष योगदान था।
मदिरा पकडऩे गई पुलिस को मिला चीतल सींग
Advertisements
Advertisements