मतदान सामग्री वितरण केंद्र का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल एवं एडीजी जी जनार्दन ने मतदान सामग्री वापसी एवं वितरण केंद्र शासकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज अनूपपुर का भ्रमण किया। इस दौरान आपके द्वारा सुव्यवस्थित रूप से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश प्रदान किए गए। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अवगत कराया कि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में कुल २२० मतदान केंद्र एवं ३१ सहायक मतदान केंद्र हैं। उक्त मतदान केंद्रों का ३० सेक्टर में विभाजन किया गया है। मतदान सामग्री वापसी एवं वितरण हेतु सेक्टर वार व्यवस्था की गयी है। उक्त समस्त गतिविधियों के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ की गयी हैं। मतदान दल एवं सेक्टर अधिकारियों के आवागमन पर नजर रखने के लिए जीपीएस ट्रेकिंग व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही कमिश्नर एवं एडीजी द्वारा मतदान दल को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आयोग के दिशानिर्देश अनुसार प्रदान की जा रही मेडिकल किट का भी निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ठाकुर ने बताया कि आयोग के दिशानिर्देशों अनुसार मतदान दल के समस्त सदस्यों को कोरोना से बचाव हेतु की जाने वाली सुविधाओं एवं प्रक्रियाओं की विधिवत रूप से जानकारी प्रदान की गयी है एवं मॉक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एम?एल? सोलंकी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, रिटर्निग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *