नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे नगरीय निकाय चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करानें के लिए गत दिवस स्थानीय शासकीय महाविद्यालय मे मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रेक्षक आरआर वामनकर ने कहा कि नगरीय निकायों के निर्वाचन मे मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी सहित प्रत्येक मतदान अधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। अत: सभी की सजगता और कर्तव्यनिष्ठता आवश्यक है। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण मे बताई जा रही बातों को ध्यान से सुने तथा उनका अक्षरश: पालन भी करें। इस अवसर पर तहसीलदार बांधवगढ़ सतीश सोनी, महाविद्यालय के प्राचार्य सीबी सोदिया, मास्टर ट्रेनर संजीव शर्मा, लायजनिंग आफीसर सुनेंद्र सदाफल आदि उपस्थित थे।प्रशिक्षण मे मास्टर ट्रेनर्सो ने मतदान दिवस के एक दिन पूर्व मतदान केंद्र पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान दिवस की कार्यवाही, ईवीएम की तैयारी, मॉकपोल की प्रक्रिया, कंट्रोल यूनिट को सील बंद करना, मशीन को ऐड्रेस टेग से सील करना, मशीन से स्ट्रिप सील लगाना, कंट्रोल यूनिट को सील बंद करना, मतदान प्रारंभ की स्थिति, निर्वाचक की पहचान सत्यापन की प्रक्रिया, मतदाताओं के रजिस्टर मे मतदाता नामावली संख्या का अभिलेख मतदाता के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान, मतदाता को मतदाता पर्ची के जारी किए जाने आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक आरआर वामनकर ने गत दिवस शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय मे बनाये गये स्ट्रांग का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
व्यय का ब्यौरा संधारित करें अभ्यर्थी
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं रिटर्निग आफीसर संजीव श्रीवास्तव ने नगरीय निकाय के सभी अभ्यर्थियों से कहा है कि वे निर्वाचन व्यय लेखा टीम द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण को गंभीरता से लें तथा व्यय लेखा टीम द्वारा व्यय ब्यौरे के निरीक्षण हेतु बुलाने पर अनिवार्य रूप से स्वयं या अभिकर्ता का उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के व्यय की सीमा तय की गई है। जिसके तहत नगर पालिका के पार्षद का चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्र्थी एक लाख रूपये खर्च कर सकेंगे। जबकि नगर परिषद नौरोजाबाद, मानपुर तथा चंदिया के पार्षद का निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की व्यय सीमा 75 हजार रूपये नियत की गई है। इसके लिये अभ्यर्थी को चुनाव व्यय के लिए पृथक खाता संधारित करना होगा। यदि वह पूर्व से बैंक खाता संचालित कर रहा है तो उस खाते से निर्वाचन कार्य के लिए ही व्यय किया जा सकेगा। दल द्वारा जानकारी मांगने पर व्यय संबंधी अभिलेख प्रस्तुत करनें होंगे। अभ्यर्थी एक बार मे एक संस्था को पांच हजार रूपये तक का ही नगद भुगतान कर सकेगा। निर्वाचन कार्य मे अभ्यर्थी अधिकतम 20 हजार रूपये का नगद भुगतान कर सकेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी तथा व्यय लेखा टीम के सदस्य एवं अभ्यर्थी तथा उनके अभिकर्ता उपस्थित रहे।