उमरिया। निर्वाचन प्रक्रिया मे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका मतदान दलों की होती है। मतदान दल के सदस्य पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें, जहां भी शंका हो, मास्टर ट्रेनर के माध्यम से उनका निराकरण कराएं तथा स्वयं मे यह आत्म विश्वास जागृत करें कि वे निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा सुचिता के साथ संपन्न करायेंगे। उक्त आशय के विचार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु नियुक्त प्रेक्षक आरआर वामनकर राप्रसे (सेवा निवृत्त) ने रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय एवं आदर्श महाविद्यालय मे आयोजित मतदान दलो के प्रशिक्षण के दौरान व्यक्त किए।
इसकी दी जानकारी
मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षक द्वारा मतदान दलों के गठन से लेकर मतदान सामग्री प्राप्त करनें, मतदान सामग्री का मिलान, मतदान दलों की रवानगी, मतदान केंद्र में पहुंचनें के पश्चात की जाने वाली तैयारियों, मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र की तैयारियों, मतदान प्रारंभ करने के पूर्व की जाने वाली कार्यवाहियों, रिर्पोटिंग, कम्युनिकेशन, इस दौरान तैयार किए जाने वाले प्रपत्रों, मतदान के पश्चात मतदान केंद्र पर ही संपन्न होने वाली मतगणना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
बनाएंग परिचय पत्र
मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि मतदान के दौरान तथा मतदान के पश्चात होने वाली मतगणना के लिए अभ्यर्थी स्वयं या अपने प्रतिनिधि को पृथक-पृथक अभिकर्ता नियुक्त कर सकेगा। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर क्रमबद्ध तरीके से मतदान कक्ष मे बैठने की अनुमति एवं परिचय पत्र संबंधित पीठासीन अधिकारी द्वारा तैयार किया जाएगा। मतगणना सर्वप्रथम पंच पद हेतु क्रमबद्ध तरीके से की जाएगी। जिस वार्ड की गणना होगी उसी के अभ्यर्थी या उनका अभिकर्ता गणना कक्ष उपस्थित हो सकेगा। इसके पश्चात सरपंच पद की, फिर जनपद सदस्य की तत्पश्चात जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना संपन्न होगी। पीठासीन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की गणना की हस्ताक्षरित जानकारी निर्धारित प्रपत्र मे दी जाएगी, लेकिन मतदान दल निर्वाचन परिणाम की घोषण नही कर सकेगे।
अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा के सतत निरीक्षण हेतु टीम का गठन
उमरिया। रिटर्निग आफीसर नगर पालिका परिषद उमरिया द्वारा नगर पालिका उमरिया के निर्वाचन के दौरान चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के नामांकन तिथि से निर्वाचन परिणाम की घोषणा तक के दिन प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय लेखा के निरीक्षण एवं सतत समीक्षा हेतु दल का गठन किया गया है। दल मे अशोक श्रीवास्तव कनिष्ठ लेखा अधिकारी आदिवासी विकास विभाग, अनिल पुरी सहायक वर्ग-3, भईया लाल बारी लेखापाल, राकेश चर्तुवेदी सहायक वर्ग-3, संजय शुक्ला डाटा इंट्री आपरेटर, राजन सिंह भृत्य शामिल है। रिटर्निग आफीसर द्वारा अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय के निरीक्षण एवं समीक्षा हेतु वार्डवार तिथि एवं समय का निर्धारण किया गया है। वार्ड क्रमांक 1 से 6 तक के लिए 29 जून 2022 से 3 जुलाई तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्यालय रिटर्निग आफीसर उमरिया कमरा नंबर 25 मे नियत किया गया है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 7 से 12 तक के लिए 29 जून से 3 जुलाई तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय रिटर्निग आफीसर उमरिया कमरा नंबर 25 मे नियत किया गया है। वार्ड क्रमांक 13 से 18 तक के लिए 30 जून से 4 जुलाई तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 5 बजे तक कार्यालय रिटर्निग आफीसर उमरिया कमरा नंबर 25 मे नियत किया गया है। वार्ड क्रमांक 19 से 24 तक के लिए 30 जून से 4 जुलाई तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय रिटर्निग आफीसर उमरिया कमरा नंबर 25 मे नियत किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव लडऩे वाले समस्त अभ्यर्थी अपने-अपने व्यय लेखाओ से संबंधित रजिस्टर प्रोफार्मा क ख ग एवं अनुसूची की समस्त पृविष्टियां खोले गये अकाउंट के स्टेटमेंट से मिलान कर व्यवस्थित रूप से संधारित कर रखेंगे एवं निरीक्षण दल को उपलब्ध कराएंगे।
मतदान दलों का प्रशिक्षण आज
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुससार नगर पालिका परिषद उमरिया, नगर परिषद चंदिया एवं मानपुर के निर्वाचन हेतु मतदान दलों का प्रशिक्षण शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय एवं आदर्श महाविद्यालय उमरिया में 29 जून को प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक तथा अपरान्ह 2.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर्स, कम्प्यूटर आपरेटर, भृत्य की ड्यिुटी लगाई गई है। वे अपने निर्धारित कक्ष मे पूर्वान्ह 9 बजे कम्प्यूटर प्रोजेक्टर आदि अनिवार्यत: इंस्टाल कर नोडल अधिकारी को ओके रिपोर्ट प्रदान कर समस्त मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने कक्षवार मतदान दलों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संजीव शर्मा होंगे एवं एपीसी सुशील मिश्रा सर्व शिक्षा अभियान उमरिया आयोग से प्राप्त समस्त निर्देशों एवं सूचनाओ का सतत रूप से प्रत्येक कक्ष मे निर्देशित करने का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
निर्वाचन व्यय लेखा रखने संबंधी प्रशिक्षण आज
उमरिया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 नगर पालिका परिषद उमरिया के समस्त वार्डो के समस्त अभ्यर्थियो को निर्वाचन व्यय लेखा संबंधी प्रशिक्षण 29 जून को मध्यान्ह 12.30 बजे से कलेक्टर सभागार मे दिया जाएगा। समस्त अभ्यर्थियो से कहा गया है कि प्रशिक्षण मे अपने अभिकर्ता के साथ उपस्थित रहकर व्यय लेखा संधारण कर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें जिससे विहित निर्देश एवं प्रक्रिया के अनुरूप व्यय लेखा का संधारण एवं निरीक्षण कराने में असुविधा का सामना न करना पडे।
पथ प्रदर्शको का प्रशिक्षण मानपुर मे आज
उमरिया। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत मानपुर जनपद पंचायत के लिए द्वितीय चरण का मतदान 1 जुलाई को संपन्न होगा। निर्वाचन कार्य मे पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक की ड्यिुटी विकासखण्ड मानपुर अंतर्गत विभिन्न रूटो मे पथ प्रदर्शक के रूप मे लगाई गई है। वाहन प्रभारी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन ने बताया कि पथ प्रदर्शकों का प्रशिक्षण 29 जून को दोपहर 2 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र मानपुर मे आयोजित किया गया है।