उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु मदान दलों का प्रशिक्षण 7 एवं 8 जून को शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय एवं शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया मे प्रात: 10.30 बजे से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर र्टेनर्स, कम्प्यूटर आपरेटर, भृत्य की ड्युटी कक्षवार लगाई गई है। समस्त मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने कक्षवार मतदान दलो को प्रशिक्षण देंगे। डा.अभय पाण्डेय प्राचार्य शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे एवं सुशील मिश्रा एपीसी सर्व शिक्षा अभियान आयोग से प्राप्त समस्त निर्देशों एवं सूचनाओं को सतत रूप से प्रत्येक कक्ष मे निर्देशित करने का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि समस्त मास्टर ट्रेनर्स नियत दिनांक के दिन प्रात: 10 बजे अपने निर्धारित प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें तथा समस्त कम्प्यूटर आपरेटर एवं भृत्य एक घंटा पूर्व उपस्थित होकर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण से कम्प्यूटर सिस्टम एवं प्रोजेक्ट प्राप्त कर अपने आवंटित कक्षों मे कम्प्यूटर सिस्टम एवं प्रोजेक्टर सेट कर लेंवे। जिससे प्रशिक्षण समय सीमा मे प्रारंभ हो जाए।
नगरीय निकाय और पंचायत के लिए प्रेक्षक नियुक्त
उमरिया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु आर आर वामनकर राप्रसेसेवा निवृत्त को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक त्रिस्तरीय पचंायतो के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करनें की अंतिम तारीख से निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यार्थियों को निर्वाचन प्रतीको के आवंटन प्राप्त होने तक 6 जून से 10 जून तक पर्यवेक्षण करेंगे। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायो के निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगें। उन्होने बताया कि प्रेक्षक की व्यवस्था हेतु कमलाकर सिंह अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग को लायजनिंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है।
अधिकारी, कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का पालन करें
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि अधिकारी, कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का पालन करें। शासकीय विभागों एवं कर्मियों के लिये निर्वाचन की घोषणा की तारीख से निर्वाचन समाप्त होने तक राज्य सरकार के किसी भी विभाग या उपक्रम द्वारा ऐसा कोई आदेश पारित न किया जाये, जिससे चुनाव के सम्यक् संचालन मे व्यवधान उपस्थित हो (जैसे कि कर्मचारियों के स्थानान्तरण) या चुनाव की शुचिता और निष्पक्षता प्रभावित हो, जैसे कि किसी क्षेत्र या वर्ग के मतदाताओं को लाभान्वित करने की दृष्टि से कोई सुविधा या छूट देना या किसी नयी योजना (स्कीम) या कार्य के लिए स्वीकृति जारी करना। शासकीय कर्मचारियों को चुनाव में पूर्णत: निष्पक्ष रहना चाहिये। जनता को उनकी निष्पक्षता का विश्वास होना चाहिए तथा उन्हें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे ऐसी आशंका भी हो कि वे किसी दल या उम्मीदवार की मदद कर रहे हैं।
जोनल एवं सेक्टर अधिकारियो की बैठक आज
उमरिया। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु जोनल एवं सेक्टर अधिकारियो की बैठक आज 6 जून को समय सीमा की बैठक के पश्चात कलेक्टर सभागार मे आयोजित की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितो से उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।