मतदान जागरूकता अभियान मे जुटी युवा टीम
बांधवभूमि, उमरिया
विधानसभा निर्वाचन 2023 मे लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करने के मकसद से युवा टीम द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जिलेवासियों से लोकतंत्र के महापर्व अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होने कहा कि नागरिक 17 नवंबर को मतदान करने अवश्य जांय एवं दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें। श्री तिवारी ने कहा कि हमे सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, के नारे को साकार करना है। मतदान अपना हक एवं जिम्मेदारी है। उन्होने बताया कि इसे लेकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे लगातार जागरूकता अभियान आयोजित किये जा रहे हैं। इनमे दीवार लेखन, जागरूकता रैली, लोकगीत, वॉल पेंटिंग, ड्राइंग पेंटिंग, डोर टू डोर कैंपेन जैसी गतिविधियां शामिल हैं।