बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन का प्रथम चरण आज प्रांरभ हुआ। प्रथम चरण में 18 वर्ष पूर्ण कर युवा मतदाताओं में मतदान केन्द्र जाकर मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया। इसी कड़ी में जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम सिंहपुर निवासी इस्तियाक अंसारी, असरफ खान, मोहम्मद इसराईल अंसारी सहित अन्य युवा मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर पहली बार मतदान किया। युवा मतदाताओं का कहना है कि हमने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया है और हमें काफी खुषी है कि हमने अपने मनपसंद प्रत्याषी को चयन करने का मौका दिया गया है। इस्तियाक अंसारी का कहना है कि हम जैसे युवाओं को मताधिकार का उपयोग करना चाहिए, जिससे अच्छे प्रत्याषी का चयन हो सकें। उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील की है कि आगामी चुनाव मंे मतदाता पहचान-पत्र लेकर मतदान करने जायें, जिससे मतदान केन्द्र में कोई कठिनाई नहीं हो और बढ़ चढ़कर मतदान करें।
गौरतलब है कि जिले में प्रथम चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुका है और द्वितीय चरण 1 जुलाई एवं तृतीय चरण 8 जुलाई 2022 को सम्पन्न होगा।शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन प्रथम चरण आज प्रांरभ हुआ। प्रथम चरण में वयोवृद्व मतदाताओं द्वारा मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने-अपने प्रत्याषियों को मतदान किया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कठौतिया की 102 वर्षीय वयोवृद्व महिला सुखंतुबाई कोल, ग्राम केलमानिया निवासी श्रीमती बुधिया बैगा उम्र 99 वर्ष, ग्राम पंचायत खोह निवासी सुखराम नायक उम्र 96 वर्षीय वयोवृद्व मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग ग्राम पंचायतों के विकास हेतु प्रत्याषियों का चयन किया। वयोवृद्व मतदाताओं का कहना है कि युवा पीढ़ी को यह संदेष है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवष्य करना चाहिए जिससे सही प्रत्याषी का चुनाव कर ग्राम पंचायतों का विकास करें। उनका कहना था कि मतदान हमेषा बिना भय या प्रलोभन निष्पक्ष होकर करना चाहिए और मनपसंद ग्राम की सरकार बनाए।
Advertisements
Advertisements