मतदान के प्रति उदासीन रहे उमरिया, नौरोजाबाद के वोटर
विधानसभा चुनाव मे मानपुर और पाली के मतदाताओं ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
हाल ही संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान जिले मे वोटिंग का प्रतिशत पहले की अपेक्षा बेहतर हुआ है। कहीं-कहीं 90 फीसदी से भी ज्यादा तो पाली जनपद के धुपखड़ा बूथ मे शत-प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसका श्रेय जनता मे आई जागरूकता तथा प्रशासन द्वारा की गई ठोस कोशिशों को जाता है। इसके बावजूद शहरी क्षेत्रों मे वोटिंग को लेकर लोगों की उदासीनता साफ दिखाई दी। कई बूथों मे तो 50 प्रतिशत के आसपास मत डाले गये। इस मामले मे मानपुर विधानसभा क्षेत्र के मानपुर एवं पाली नगरीय निकायों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे आने वाले जिला मुख्यालय उमरिया व नौरोजाबाद मे मतदान औसत से कम रहा। हलांकि इसी क्षेत्र मे स्थित नगर परिषद चंदिया के नागरिक बड़े उत्साह के सांथ वोट डालने निकले।
निकायों मे अव्वल रही मानपुर
जिले की नगर परिषद मानपुर ने निकायों मे सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यहां का औसत मतदान 80.14 रहा। नगर के 15 बूथों मे सबसे ज्यादा 90.26 प्रतिशत वोट मतदान केन्द्र क्रमांक 105 मे डाले गये। यहां के 380 मे से 343 लोगों ने मतदान किया। वहीं बूथ क्रमांक 126 मे मात्र 69.58 फीसदी मतदान हुआ है। इसी तरह पाली मे मतदान का प्रतिशत 79.14 रहा। नगर के बूथ क्रमांक 243 मे सर्वाधिक 87.41 एवं न्यूनतम 64.23 प्रतिशत वोटिंग बूथ क्रमांक 247 मे दर्ज की गई है। विधानसभा क्षेत्र का औसत मतदान 77.09 है।
जिला मुख्यालय मे सबसे कम वोटिंग
बांधवगढ़ विधानसभा के नगरीय क्षेत्र उमरिया मे 72.24 प्रतिशत औसत वोटिंग हुई है। नगर के 27 बूथों की बात करें तो बूथ नंबर 127 मे सबसे अधिक 83.71 प्रतिशत तथा सबसे कम वोटिंग बूथ नंबर 124 मे महज 53.75 प्रतिशत हुई है। जिले मे सबसे कम वोटिंग प्रतिशत वाला निकाय नौरोजाबाद रहा, जहां केवल 70.46 प्रतिशत लोगों ने मतदान मे हिस्सा लिया। 17 बूथों वाले इस शहर मे सबसे अधिक 81 प्रतिशत वोटिंग बूथ क्रमांक 224 मे हुई है। जबकि सबसे कम 50.47 प्रतिशत मतदान बूथ नंबर 221 मे हुआ है।
चंदिया नगर परिषद का यह रहा हाल
नगर पंचायत चंदिया मे इस बार 78.77 प्रतिशत हुआ है। शहर मे कुल वार्डो की तादाद 15 है। जहां मतदान के लिये 13 बूथ बनाये गये थे। जानकारी के मुताबिक चंदिया मे सबसे अधिक 86.70 प्रतिशत मतदान बूथ क्रमांक 35 मे हुआ है। वहीं न्यूनतम वोटिंग वाला बूथ 46 रहा, जहां आधे से कुछ ज्यादा, अर्थात 53 प्रतिशत लोगों ने अपने मतधिकार का प्रयोग किया। उल्लेखनीय है कि बांधवगढ़ विधानसभा मे इस बार मतदान का प्रतिशत 79.19 रहा जबकि समूचे जिले मे 78.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।