मतदान केन्द्र मे लगेगी कोविड वैक्सीन

मतदान केन्द्र मे लगेगी कोविड वैक्सीन
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उमरिया जिले के करकेली एवं पाली जनपद पंचायत में पंचायती राज्य व्यवस्था के तहत विभिन्न पदों पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रथम चरण मे 25 जून को संपन्न होने वाले मतदान के लिए 24 जून को मतदान दलों को चाक चौबंद व्यवस्था के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया। मतदान केन्द्र मे कोविड वैक्सीन के बूस्टर डोज लगानें की व्यवस्था की गई थी, इसके साथ ही प्रत्येक मतदान दल को दी गई। मतदान सामग्री मे औषधियों का किट तथा वितरण स्थल मे चिकित्सक दलों की तैनाती की गई थी।

पुलिस सेक्टर मोबाइल वाहन पुलिस बल के साथ तैनात
उमरिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को केंद्र मे रखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे जिले के सभी मतदान सेक्टर मे पुलिस सेक्टर मोबाइल वाहन पुलिस बल के साथ तैनात करते हुए अपने-अपने मतदान क्षेत्रों मे रवाना किए गए। पुलिस सेक्टर मोबाइल वाहन मे तैनात पुलिस बल की खासियत है कि उक्त बल को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है । उक्त पुलिस मोबाइल वाहन का कार्य है कि अपने-अपने मतदान क्षेत्रों मे सघनता पूर्वक भ्रमण करना और असामाजिक तत्वों, आपराधिक तत्वों एवं शांति भंग करने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखना एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने का कार्य करना है। प्रत्येक स्थिति मे चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराना इन पुलिस सेक्टर मोबाइल का कार्य है । उमरिया पुलिस तत्परता, सतर्कता एवं दक्षता के साथ शांतिपूर्वक निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतदान हेतु कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव तैयारी के साथ कर्तव्य पर उपस्थित है।

मतदाता जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी
उमरिया। जिले मे दो चरणों मे नगरीय निकायों के चुनाव संपन्न होगे। प्रथम चरण मे नगर परिषद नौरोजाबाद, नगर परिषद चंदिया, नगर पालिका परिषद उमरिया तथा द्वितीय चरण मे नगर परिषद मानपुर मे चुनाव होगा। प्रथम चरण के लिए मतदान 6 जुलाई को तथा द्वितीय चरण के लिए मतदान 13 जुलाई को होगा। मतदान करने हेतु मतदाताओ को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड से निकाली गई। रैली को पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने हरी झण्डी दिखाकर रवना किया। रैली मे खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले मे संचालित समस्त खेल के खिलाड़ी शामिल हुए। रैली स्टेडियम से प्रारंभ होकर कोर्ट परिसर के सामने से गांधी चौक जयस्तंभ होते हुए वापस स्टेडियम मे समाप्त हुई। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया, वालीबॉल खेल संघ के सचिव संतोष सिंह, थाना प्रभारी सुनेंद्र सिंह, शेख सलीम, सुदर्शन तिवारी, मुकेश झारिया, संजय नामदेव, निपेन्द्र सिंग, भागवत सिंह, रेशमा शर्मा, कृष्ण कुमार झारिया, संजय लोधी, हिमांशु यादव, श्याम शर्मा उपस्थित रहे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *