मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तिकरण हेतु राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न
उमरिया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदान केंन्द्रों के युक्ति युक्तिकरण संबंधी बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा मतदान केन्द्रों के युक्ति युक्तिकरण के संबंध में सुझाव दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम बांधवगढ़ नीरज खरे, तहसीलदार रमेश परमार, सुशील मिश्रा, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा, भाजपा से महामंत्री दीपक छत्तवानी, शंभूलाल खट्टर, विनय मिश्रा, बहुजन समाज पार्टी से प्रदीप रजक, पर्यवेक्षक हरिशंकर झारिया, अब्दुल खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
makaola 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=dementius.Micro-7-Pro-SP1-64-Bit-Slim-Version-Mackyreddy-From-Retestraknl