मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के लिए लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी

बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 मतदान केन्द्रो के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही की जानी है। मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही हेतु मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन कार्य के लिए तहसील, सर्किलवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमे 89 बांधवगढ़ के लिए बृंदेष पाण्डेय प्रभारी तहसीलदार चंदिया, कौशल सिंह नायब तहसीलदार कौडिया, दशरथ सिंह प्रभारी तहसीलदार बिलासपुर, संतोष कुमार चौधरी नायब तहसीलदार अखड़ार, सतीष सोनी तहसीलदार बांधवगढ़, विनोद कुमार वर्मा नायब तहसीलदार तामान्नारा, रमेश रावत तहसीलदार करकेली, लक्ष्मी वर्मा प्रभारी तहसीलदार करकेली, अनुराग मरावी नायब तहसीलदार करकेली, पंकज नयन तिवारी प्रभारी तहसीलदार नौरोजाबाद, राम सिंह धुर्वे नायब तहसीलदार महुरा को तैनात किया गया है। इसी तरह 90 मानपुर के लिए कन्हैयादास पनिका प्रभारी तहसीलदार मानपुर, राजेश पारस नायब तहसीलदार मानपुर, भीमसेन पटेल नायब तहसीलदार ताला, शेषमणि शर्मा प्रभारी नायब तहसीलदार इंदवार, संध्या रावत नायब तहसीलदार बरबसपुर, सनत कुमार ंिसह नायब तहसीलदार अमरपुर, हेमकरण धुर्वे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली, रमेश परमार तहसीलदार पाली, दिलीप सोनी नायब तहसीलदार पाली की ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारियों को प्रपत्र अनुसार भौतिक सत्यापन किए जाने हेतु पृथक पृथक मतदान केंद्र आवंटित किए गए है । संबंधित अधिकारी अपने आवंटित मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन 8 जून तक अनिवार्य रूप से करके प्रपत्र में जानकारी संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *