मतदान केंद्रों पर कार्यकताओं से संवाद करेंगे भाजपा प्रभारी
बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा के जिला पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक गत दिवस झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद तथा शहडोल संभाग के चुनाव प्रभारी दीपक प्रकाश के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे की अध्यक्षता मे स्थानीय सर्किट हाउस मे संपन्न हुई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का परिचय प्राप्त करने के उपरांत प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को विशेष मार्गदर्शन देते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव मे अपने-अपने मतदान, शक्ति केंद्र और मंडल को सशक्त बनाने तथा हर बूथ पर भाजपा को जिताने की बात कही। दीपक प्रकाश ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की नीतियों और योजनाओं को जनता तक पहुंचाते हुए विधानसभा के सांथ 2024 मे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा को सफलता दिलाने की तैयारी करें। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा कि संभागीय प्रभारी दीपक प्रकाश का प्रवास आगामी दिनो जिले के शक्ति केंद्र और मतदान केंद्र स्तर पर होगा। जहां वे कार्यकर्ताओं से सीधे उनके मतदान केंद्र पर संवाद करेंगे। बैठक मे वरिष्ठ नेता प्रकाश पालीवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा, राकेश शर्मा, आशुतोष अग्रवाल, अनुपम अनुराग अवस्थी, बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, धनुषधारी सिंह, राकेश द्विवेदी, इंद्रपाल सिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, रमेश मिश्रा, दीपक छतवानी, अरुण चतुर्वेदी, अर्जुन सिंह, सुमित गौतम, विनय मिश्रा, सुरेंद्र गौतम, प्रदीप शुक्ला, रमेश चौधरी, लक्ष्मण सिंह, कुसुम सिंह, सफाद खान, पंकज तिवारी, संतोष सिंह, योगेश द्विवेदी, नीरज चंदानी, राजेश सिंह, विमल शर्मा, नागेंद्र पटेल, सुंदर यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।