मतदाता सूची मे बढ़ायें लिंगानुपात

मतदाता सूची मे बढ़ायें लिंगानुपात
स्टैडिंग कमेटी की बैठक मे प्रेक्षक पीके वर्मा ने दिये अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक पीके वर्मा की उपस्थिति मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे स्टैडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। प्रेक्षक पीके वर्मा ने कहा कि जिले मे भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों एवं पंचायत कार्यालयों मे मतदाता सूची के संशोधन एवं परिवर्धन का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि निरीक्षण के दौरान प्राप्त दावा आपत्तियों का परीक्षण किया गया जहां नियुक्त अधिकारियों द्वारा उनके निराकरण हेतु सूची तैयार की जा रही है। उन्हें जिले मे मतदाता सूची मे लिंगानुपात बढ़ानें के निर्देश दिए गए है। बैठक मे अपर कलेकटर अशोक ओहरी, ंइंडियन नेशनल कांग्रेस से राजेश शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार सहित अन्य जनप्रतिनिध उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने स्टैडिंग कमेटी की बैठक मे जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अप्रैल को कर दिया गया है। मतदाता सूची पर दावे एवं आपत्ति 4 अप्रैल से 11 अप्रैल 3 बजे तक प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा प्राप्त किए गए है। ग्रामीण क्षेत्रों मे दावे आपत्ति संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालयों में तथा नगरीय निकायों मे संबंधित मतदान केंद्र मे प्राप्त किए जाऐंगे।
मतदान केंद्रों का निरीक्षण
बैठक के उपरांत प्रेक्षक पीके वर्मा द्वारा जिले के मतदान केंद्र बरबसपुर, धमोखर, परासी, ताला तथा मानपुर का निरीक्षण कर मतदाता सूची परिवर्धन कार्य का अवलोकन किया।

जनसुनवाई मे कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्या
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिले भर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के संबंध मे संबंधित अधिकारियों को मोबाईल पर निर्देश दिए। ग्राम बरबसपुर सुखनाथ जोगी ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, मानपुर से आए रामायण तिवारी ने कुछ लोगों द्वारा झूठी शिकायत कर परेशान करनें, ग्राम सेमरी से आए बिहारी लाल चौधरी ने सीमांकन करानें, बड़ेरी से आए राजेंद्र शुक्ला ने भाई द्वारा गलत शिकायत करनें, कुशरवाह से आए बंजारी बैगा ने उनके निजी जमीन मे लगे 600 वृक्षों को वन विभाग द्वारा अपनी बाउण्ड्री के अंदर कर लेने का पेड़ों का मुआवजा दिलानें, ग्राम मुण्डा से आए प्रेमलाल राठौर ने आपात्र व्यक्तियों को सरपंच द्वारा प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने तथा ग्राम लालपुर से आए लोगो ने हाई स्कूल लालपुर मे कतिपय व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किए जानें की शिकायत की गई। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

बिना स्ट्रारीपर के कटाई पर लगा प्रतिबंध
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कम्बाइन हार्वेस्टर से फ सल की कटाई की जाती हैं वहां हार्वेस्टर के साथ स्ट्रारीपर के उपयोग को अनिवार्य किये जाने एंव रीपर कम्बाइन्डर के उपयोग को बढ़ावा दिये जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के परिपालन में कृषकों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिये उपयोगी मशीने जैसे हैप्पी सीडर, जीरो ट्रिल सीड ड्रिल, रिमर्सिवल प्लाऊ. स्ट्रा रीपर रेक, वेलर एंव ग्रेडर आदि यंत्रों को कृप करने के लिये प्रेरित किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। उमरिया जिले में वर्तमान में कृपकों तथा पशुपालकों को भूसे की आवश्यकता को देखते हुये यह आवश्यक है कि स्थानीय स्तर पर भूसे की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके। साथ ही इस कदम से गर्मियों में लगने वाली आग की दुर्घटनाओं से होने वाले जन धन के नुकसान पर भी प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है। ऐसे क्षेत्रों में जहां कम्बाइन हार्वेस्टर से गेंहू की फसल कटाई की जा रही है वंहा पर हार्वेस्टर के साथ स्ट्रारीपर के उपयोग को भूसा बनाने हेतु अनिवार्य किया जाता हैं। बिना स्ट्रारीपर के हार्वेस्टर से फ सल कटाई पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *