मतदाता सूचियों पर दावा आपत्ति 11 तक
नगरीय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची का पुनरीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने स्टैडिंग कमेटी की बैठक मे जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अप्रैल को कर दिया गया है। मतदाता सूची पर दावे एवं आपत्ति 4 अप्रैल से 11 अप्रैल 3 बजे तक प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा प्राप्त किए जाऐंगे। ग्रामीण क्षेत्रों मे दावे आपत्ति संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालयों तथा नगरीय निकायों में संबंधित मतदान केंद्र मे प्राप्त किए जाऐंगे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मतदाता सूची से नाम विलोपन करने हेतु प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जानकारी संबंधित ग्रामीण या नगरीय निकाय से प्राप्त कर की जाएगी। मतदाता सूची 1 जनवरी 2022 की स्थिति में तैयार की जा रही है जिसका आशय है कि निर्धारित तिथि को जिन युवाओं द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली गई है, वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे। इसके साथ ही जिले में मतदाता सूची में लिंगानुपात बनाएं रखने हेतु महिला मतदाताओं के नाम जोडऩें का कार्य अभियान के रूप में किया जाएगा।
दावों का निराकरण 16 अप्रेल तक
मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने बताया कि दावे आपत्ति 4 से 11 अप्रैल तक प्राप्त किए जाएंगे उनका निराकरण रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 16 अप्रैल तक करके निराकृत दावे आपत्तियों की ईआरएमएस में प्रवृष्टि करायेंगे। दावे आपत्ति की चेकलिस्ट 18 अप्रैल तक तैयार की जाएगी तथा 20 अप्रैल तक चेक लिस्ट की जांच कर वेण्डर को वापस दिया जाएगा।चेक लिस्ट में त्रुटि सुधार उपरांत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डिजिटल हस्ताक्षर से एप्रूव करेंगे तथा फोटोयुक्त एवं फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची जनरेट करनें हेतु वेण्डर नियुक्त करेंगे। 21 अप्रैल को मतदाता सूची वेबसाईट पर अपलोड की जाएगी उसी दिन वेण्डर मुद्रित मतदाता सूची रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध करायेेंगे।
सार्वजनिक प्रकाशन 25 को
बताया गया है कि 25 अप्रैल को फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों में सार्वजनिक प्रकाशन करनें के बाद फोटो रहित सीडी विक्रय हेतु उपलब्ध रहेगी तथा मतदाता सूची का सार्वजानिक प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सीमा दिवाकर सिंह, नगर पालिका पाली की अध्यक्ष ऊषा कोल, नेशनल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, विनय मिश्रा, राजेंद्र कोल, विनय खरे, श्री सेन सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।