मतदाता दिवस पर पाली महाविद्यालय मे निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग और जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली मे एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. आरके झा के मार्गदर्शन मे वोट जैसा कुछ नही, वोट ज़रूर डालेंगे विषय पर आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता मे बड़ी संख्या मे छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मूल्यांकन समिति द्वारा घोषित परिणामों मे महाविद्यालय स्तर पर फिजा बानो ने प्रथम, धमेंद्र नायक ने द्वितीय तथा शांति सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता मे प्रथम रही छात्रा ने टीम मैनेजर डॉ. मनीषा अग्रवाल के साथ शासकीय आरवीपीएस महाविद्यालय उमरिया मे सहभागिता कर जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. झा, महाविद्यालयीन शिक्षकों एवं स्टाफ ने छात्रा को इस उल्लेखनीय सफलता के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इस आयोजन मे डॉ. अनुपमा द्विवेदी, डॉ. जेपीएस चौहान, डॉ. त्रिभुवन गिरी, अनुभव श्रीवास्तव, डॉ. शाहिद सिद्दीकी का विशेष योगदान था।