मतगणना अधिकारी के साथ मारपीट
बल्हौड़ मे गणना के दौरान हुआ विवाद, आधी रात मौके पर पहुंचे कलेक्टर
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण मे दिनभर शांति के साथ मतदान हुआ लेकिन रात मे गणना के दौरान मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम बल्हौड़ और कंछौहा मे विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। ग्राम बल्हौड़ मे तो विवाद इतना बढ़ गया कि वहां पी फोर के साथ मारपीट तक हो गई। इस घटना मे पी फोर गजानंद के साथ हाथापाई हुई है जिससे उन्हें चोट भी पहुंची है। गजानंद ने कलेक्टर को बताया कि उसके साथ अतुल द्विवेदी और दिनेश कोल ने मारपीट की है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना को लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी, जिसके बाद वे और एसपी प्रमोद कुमार सिन्हां वहां पहुंचे थे और उन्होंने स्थिति को काबू मे किया।
मतदान का किया बहिष्कार
जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान मानपुर जनपद के धमोखर मे हाल ही मे सम्मिलित हुए ग्राम मरदरी मे ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। यहां पूरे दिन मे महज 10 वोट ही डाले गए। यह 10 वोट भी जिला प्रशासन के दबाव मे ग्रामीण मे डाल दिए। ग्राम मरदरी मे कुल वोटरों की संख्या 411 है। मानपुर जनपद पंचायत क्षेत्र मे एक जूलाई को मतदान सम्पन्न कराया गया। एक ओर जहां मतदान मे महिलाए बुजुर्ग एवं युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए वहीं ग्राम पंचायत धमोखर के ग्राम मरदरी में ग्रामीणों द्वारा अपनी मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। बताया गया है कि ग्रामीणों ने पहले ही मतदान के बहिष्कार की घोषणा कर दी थी। मतदान मे ग्रामीणों की चेतावनी का असर दिखाई दिया, 411 मतदाताओं वाले ग्राम मरदरी पोलिंग बूथ मे महज 10 वोट ही पड़ सके हैं जिससे मतदाताओं की नाराजगी स्पष्ट रूप से मतदान के बहिष्कार के रूप मे देखने को मिली है।
82 प्रतिशत हुआ मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उमरिया जिले मानपुर जनपद पंचायत मे विभिन्न पदों हेतु मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। बड़ी संख्या में मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र पर आस्था व्यक्त की। मानपुर जनपद पंचायत मे कुल 82 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें महिलाओ के मतदान का प्रतिशत 81, पुरूषों के मतदान का प्रतिशत 83 रहा।
देर रात वापस लौटे मतदान कर्मी
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उमरिया जिले मानपुर जनपद पंचायत मे विभिन्न पदों हेतु मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मतदान समाप्ति के बाद मतदान कर्मी रात्रि 10 बजे से मतदान सामग्री जमा करने आईटीआई कालेज पहुंचने लगे, यह सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा। मतदान सामग्री जमा कराने के बाद ही मतदान कर्मी, अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी द्वारा सामग्री वापसी स्थल का अवलोकन किया गया, उनके साथ एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल उपस्थित रहे।
मतगणना अधिकारी के साथ मारपीट
Advertisements
Advertisements