मण्डल कार्यालय मे बैठे ग्रामीण

मण्डल कार्यालय मे बैठे ग्रामीण
ट्रांसफर्मर न बदलने के विरोध, कांग्रेस नेता भी पहुंचे
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की चंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम देवरा मे कई दिनो से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर न बदले जाने के विरोध मे ग्रामीण मण्डल कार्यालय मे ही धरना देकर बैठ गये। उनका कहना है कि गांव का ट्रांसफार्मर बीते दो महीनो से जला हुआ है। इस संबंध मे कई बार चंदिया जेई से लेकर उमरिया के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई है, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गेहूं के फसल की तैयारी नहीं हो पा रही है। किसानो ने बताया है कि विद्युत विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने से उनके धान की फसल पहले ही चौपट हो चुकी है। इसलिये अब जब तक ट्रांसफार्मर गांव मे नहीं भेजा जाता, वे कार्यालय मे ही बैठे रहेंगे। ग्रामीणो द्वारा विद्युत मण्डल कार्यालय मे धरना देने की सूचना पर कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंच गये और सरकार के रवैये पर रोष प्रकट करते हुए विभागीय अधिकारियों से ग्राम देवरा का ट्रांसफार्मर तत्काल बदलने की मांग की। जिस पर सहायक अभियंता द्वारा शाम तक ट्रांसफार्मर देवरा भेजे जाने का आश्वासन दिया। धरना-स्थल पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, शिशुपाल यादव, राजीव सिंह, रघुनाथ सोनी, संतोष सिंह, ताराचंद राजपूत, भूपत सिंह, छत्रपाल सिंह समेत सैकड़ों की संख्या मे किसान मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *