मणिपुर मे 18 दिन बाद फिर हिंसाका दौर

राजधानी इंफाल मे उपद्रवियों ने कई घर फूंके, बुलाई गई सेना, कफ्र्यू भी लगा 
इंफाल।मणिपुर में 18 दिन बाद एक बार फिर हिंसा हुई है। राजधानी इंफाल के न्यू लम्बुलेन इलाके में उपद्रवियों ने कुछ खाली पड़े घरों में आग लगा दी। हिंसा को देखते हुए सरकार ने इलाके में सेना तैनात कर दी है। इसके अलावा प्रशासन ने इन इलाकों में कफ्र्यू लगा दिया है। साथ ही 26 मई तक इंटरनेट पर बैन लगा दिया है।पुलिस के मुताबिक, एक लोकल मार्केट में जगह को लेकर मैतई और कुकी समुदाय के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। उपद्रवियों ने कुछ घरों में आग लगा दी। इसके बाद स्थिति पर नियंत्रण के लिए पारा मिलिट्री फोर्स और सेना को बुला लिया गया। हिंसा की वजह से अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं।
3 मई से जारी है हिंसा
मणिपुर में 3 मई को चुराचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके से हिंसा भड़की थी। इस दिन ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ने आदिवासी एकजुटता मार्च बुलाया था। चुरचांदपुर में 4 मई को मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह के कार्यक्रम से पहले प्रदर्शनकारियों ने उनके मंच पर तोडफ़ोड़ और आगजनी की। इसके बाद राज्य के 10 से अधिक जिलों में हिंसक झड़प हुई थी।
हिंसा में अब तक 71 मौतें
हिंसक घटनाओं में अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 230 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे और 1700 घरों को जला दिया गया था। हिंसा के बाद से ही यहां इंटरनेट बंद है। समय-समय पर कफ्र्यू में ढील दी जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
१७ मई को मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई थी। कोर्ट ने राज्य सरकार को हिंसा प्रभावित लोगों को दी जा रही राहत, सुरक्षा, पुनर्वास पर नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट में मणिपुर ट्राइबल फोरम और हिल एरिया कमेटी ने याचिकाएं दाखिल की हैं। गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद जुलाई में कोर्ट एक बार फिर इस मामले की सुनवाई करेगी। राज्य में हिंसा भड़कने के बाद पहले ३ मई को कफ्र्यू लगाया गया था। साथ ही अफवाह फैलाने और फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए इंटरनेट और मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर सख्ती की गई थी। राज्य में हिंसा भड़कने के बाद पहले ३ मई को कफ्र्यू लगाया गया था। साथ ही अफवाह फैलाने और फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए इंटरनेट और मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर सख्ती की गई थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *