इंफाल । मणिपुर के वेस्ट इंफाल में गुरुवार को एक स्कूल के बाहर अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना पूरे मणिपुर में स्कूल दोबारा खुलने के ठीक एक दिन बाद हुई है। पुलिस के सूत्रों ने कहा कि पीडि़त की पहचान और अपराधियों की पहचान अभी तक नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक ये घटना इंफाल वेस्ट में स्थित शिशु निष्ठा निकेतन स्कूल के बाहर की है। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है, जहां एक दिन पहले स्कूल फिर से खोले गए थे।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना सुरक्षा बलों द्वारा कांगपोकपी जिले में टकराव की स्थिति को विफल करने के एक दिन बाद हुई है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हिंसा की एक अन्य घटना में भीड़ ने थौबल जिले में एक भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) कर्मी के घर को आग लगा दी थी। आईआरबी कर्मी, जो शस्त्रागार की सुरक्षा करने वाली एक टीम का हिस्सा था। वांगबल में तीसरे आईआरबी शिविर पर दंगाई भीड़ को हमला करने से रोकने के बाद वह टारगेट किया गया। घातक टकराव की वजह से 27 वर्षीय व्यक्ति रोनाल्डो की मौत हो गई, जो गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में इंफाल के एक अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। झड़प के दौरान 10 और लोगों को चोटें आईं, जिनमें से छह की हालत गंभीर है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।इन घटनाओं को देखते हुए मणिपुर सरकार ने राज्य भर में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को 10 जुलाई तक पांच दिनों के लिए और बढ़ाने की घोषणा की है। मणिपुर में हिंसा और जातीय झड़पों की ऐसी घटनाएं दो महीने से ज्यादा वक्त से चल रही है।
मणिपुर में स्कूल के बाहर महिला की गोली मारकर हत्या
Advertisements
Advertisements