मजार निर्माण के लिए बच्चों ने गुल्लक तोड़कर दिए सिक्के

शहडोल/सोनू खान। कौमी एकता की मिसाल बन चुकी आस्ताना हज़रत बाबा गुल मोहम्मद शाह की मजार में दिसंबर महीने से निर्माण कार्य शुरू होना है। इस निर्माण कार्य में लगातार क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक सहयोग कर रहे हैं। बीते साल सीढ़ी के निर्माण में अमेरिका में रहने वाले इंजीनियर पुष्पेंद्र तिवारी ने एक लाख रुपयों का सहयोग दिया था तो इस बार नन्हे मुन्ने बच्चों की मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया है। रेलवे कॉलोनी वार्ड क्रमांक छह में निवास करने वाले इजराइल अहमद के दो बच्चे अल्फिया बेगम उम्र 11 वर्ष एवं असद अहमद उम्र 9 वर्ष ने अपने गुल्लक तोड़कर रुपयो के सिक्के बड़े प्यार से अपने पापा के हाथों से मजार कमेटी के प्रमुख रज्जाक अली के हाथों में भेजे हैं। इसराइल अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे बच्चे और मेरा पूरा परिवार बाबा के दरबार का चाहने वाला है उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे पूरे परिवार को मिला है। कौमी एकता की मिसाल बन चुकी आस्ताना हज़रत बाबा गुल मोहम्मद शाह की मजार में लगातार लोग सहयोग प्रदान कर रहे हैं। समिति के सदर अतीक खान के द्वारा 21 हजार, धनपुरी समाजसेवी अख्तर भाईजान के द्वारा 21 हजार, रेलवे कॉलोनी में निवास करने वाले समाजसेवी संतोष शुक्ला के द्वारा 11 हजार एवं कटनी जिले के  समाजसेवी हाजी राशिद द्वारा 31 हजार रुपयों का सहयोग प्रदान किया है। बाउंड्री वॉल के निर्माण में वरिष्ठ समाजसेवी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व अध्यक्ष हिंदू धार्मिक संस्था हनुमान खंडेलवाल द्वारा सौ बोरी उच्च गुणवत्तापूर्ण सीमेंट का सहयोग प्रदान किया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद आजाद एवं बब्लू इलेक्ट्रिकल द्वारा मजार परिसर में लोहे के आकर्षक गेट लगवाए गए थे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *