मजमानीकला मे आग से सैकडों क्विंटल फसल राख
उमरिया। जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर बसे मजमानी कला मे कल शाम आग से कई क्विंटल फसल जल कर राख हो गई। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गांव के करीब 7 किसानो की अरहर, चना, बटरी आदि की फसल गहाई हेतु खलिहान मे रखी हुई थी। इसी दौरान आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरी फसल मे फैल गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश भी की परंतु कोई फायदा नहीं हुआ। इस हादसे मे रामनरेश पिता हरभूखन, सावित्री पिता रामबहादुर, रेवती पिता रामपाल, रामनरेश पिता हरीदीन, प्रदीप पिता जमुना एवं रामविशाल पिता मंगल आदि किसानो की पूरी फसल तबाह हो गई है।