मजदूरों से भरा वाहन पलटा, 3 की मौत
बांधवभूमि, शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए भीषण सड़क हादसे मे तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गये। घायलों मे बड़ी संख्या मे महिलायें एवं बच्चे शामिल हैं। बताया गया है कि क्षेत्र के कई मजदूर वाहन पर सवार हो कर कटाई हेतु बीना जा रहे थे। तभी ब्यौहारी और ग्राम मैरटोला के बीच वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना मे 3 लोगों की मौत हो गई है। सभी मजदूर मरखोही के बताये गये हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजने की व्यवस्था की है। आगे की कार्यवाही जारी है।