मच्छरजनित बीमारियों से करें बचाव

मच्छरजनित बीमारियों से करें बचाव
बांधवभूमि, उमरिया
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को मच्छरजनित बीमारियों से बचने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस मौसम मे सर्दी, जुखाम, बुखार, मलेरिया, चिकनगुनिया, हैजा एवं टाइफाइड जैसे रोगों की संभावना बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए अपने घर के आसपास गड्डा न होने दें। यदि गड्डा है तो उसमे पानी इक_ा न रहे। हैजा से बचाव हेतु आसपास सफाई रखें, गंदा पानी उपयोग मे न लायें व पानी को छानकर या उबालकर उपयोग करें। टाइफाइड खतरनाक बीमारी है। यह संक्रमित जल व दूषित भोजन से होता है। इस बीमारी मे तेज बुखार आता है, जो कई दिनों तक रहता है। बचाव व इलाज न करने पर यह खतरनाक हो सकती है। इसलिये लक्षण दिखते ही चिकित्सक से संपर्क आवश्यक है।

सर्वर डाउन होने पर भी किसानो को दें खाद
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने विभाग को निर्देशित किया है कि सर्वर डाउन होने पर भी किसानों को खाद का वितरण किया जाय। ऐसी स्थिति मे वितरण ऑफलाइन करने की व्यवस्था सभी केन्द्रों पर की जाय। उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग द्वारा उर्वरक का विक्रय पीओएस मशीन द्वारा किया जाता है। सर्वर डाउन होने पर पीओएस मशीन काम नहीं करती, जिससे खाद विक्रय का कार्य रूक जाता है और किसानो का समय खराब होता है। इसे देखते हुए उर्वरक विक्रय ऑफलाईन करने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिये किसान की पूरी जानकारी रजिस्टर मे संधारित की जाकर उनसे आधार एवं मूल भू-अधिकार पुस्तिका प्राप्त की जायेगी। पीओएस मशीन प्रारंभ होने पर संबंधित किसान को बुलाकर पुन: ऑनलाईन कार्यवाही करने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *