मकान धंसकने से मां-बेटी की मौत
नौरोजाबाद क्षेत्र मे हुई लौमहर्षक घटना, परिजनो ने कहा-एसईसीएल की हैवी ब्लास्टिंग से हुआ हादसा
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनवाही मे मकान धसकने से मां और बेटी की दुखद मौत हो गई। यह हादसा कल दोपहर बाद एसईसीएल कंचनपुर खुली खदान से लगे गांव धनवाही मे हुआ है। बताया जाता है कि सुखलाल बैगा की बेटी ननकी बाई 32 वर्ष अपनी 7 साल की मासूम नातिन विद्या बाई के सांथ पिता के यहां घूमने आये थे। सोमवार को वे दोनो घर मे ही बैठे हुए थे तभी अचानक पूरा खपरैल भरभरा कर गिर पड़ा। जिसके नीचे मां-बेटी दब कर रह गये। इस घटना मे ननकी बाई 32 एवं 7 साल की मासूम नातिन विद्या बाई की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर तहसीलदार तथा नौरोजाबाद पुलिस के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मृतक मां-बेटी के शवों को पीएम हेतु भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है। इस बीच हादसे के शिकार परिजनो ने इस घटना के लिये एसईसीएल को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि कम्पनी मनमाने तरीके से तय मापदण्डों से अधिक बारूद का इस्तेमाल कर रही है। उनके द्वारा की गई हैवी ब्लास्टिंग की वजह से ही यह दुर्घटना हुई है। बहरहाल पुलिस घटना के कारणो की जांच कर रही है।