मंहगे स्टाम्प बेंचे तो वेण्डर का लायसेंस होगा निरस्त
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्धारित दर से ज्यादा कीमत पर स्टाम्प बेचने वाले वेंडरों के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी है। उन्होने बताया कि जिले मे 32 स्टाम्प वेण्डर पंजीकृत है। यदि निरीक्षण के दौरान निर्देशों का पालन होना नही पाया गया तो संबंधित स्टाम्प वेण्डर के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनके लाईसेंस निरस्त किए जायेंगे। उन्होने निर्देशित किया है कि सभी वेंडर अपने नियत स्थान पर बैठें एवं बोर्ड लगायेंं सांथ ही अंकित दर पर ही स्टाम्प का विक्रय करें। इस संबंध मे अनियमितता की शिकायत आशीष श्रीवास्तव सब रजिस्टार के मोबाईल नंबर 9407320189 पर की जा सकती है।