मंदिर दर्शन करने गई महिला की सोने की चैन हुई चोरी

बांधवभूमि/सोनू खान
शहडोल। राम नवमी के अवसर पर पुलिस चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, धाॢमक स्थल पर पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच कंकाली देवी मंदिर में दर्शन को गई एक महिला के गले से सोने की चैन चोरी हो गई। नवरात्र पर जिले की सुप्रसिद्ध कंकाली मंदिर पर पुलिस प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था फेल नजर आयी। कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर दर्शन करने गई एक महिला भक्त की मंदिर से चैन चोरी हो गई। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज। कोतवाली अन्तर्गत कंकाली मंदिर की घटना। कोतवाली अन्तर्गत वार्ड नं १३ निवासी ६२ वर्षीय महिला श्यामा सोंधिया ३० मार्च यानी राम नवमी राम जन्म दिवस पर जिले के बहु प्रसिद्ध कंकाली मंदिर में पूजा पाठ दर्शन करने गई थी। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से एक तोले की सोने की चैन पार कर दी, महिला जब पूजा पाठ कर निकली तो देखा कि उसके गले से चैन पार हो गई। महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के कहिलाफ़ ३७९ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दे कि इस घटना के बाद कोतवाली पुलिसबिस मामले को छिपाने का प्रयास करती रही है। वही शहड़ोल पुलिस इन दिनों गंभीर अपराध के मामलों को भी छिपाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। बाबजुद इसके गंभीर अपराध के लागतरा मामले बढ़ते जा रहे है। वही इस मामले में कोतवाली प्राभारी योगेंद्र सिह परिहार का कहना है कि एक महिला ने सोने के चैन चोरी होने की शिकायत की थी, उसने मंदिर या फिर अन्य जगह से चैन चोरी होने की आशंका जाहिर की है। जिस पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *