मंत्री सुश्री मीना सिंह ने दी नववर्ष की बधाई
बांधवभूमि, उमरिया
शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिलेवासियों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की हैं। मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि नये साल मे हम सभी प्रदेश को देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने का संकल्प लें। केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले और देश की प्रगति मे सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो।
विधायक मानपुर की अनुशंसा पर 160 लोगों को आर्थिक सहायता
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के मानपुर विस क्षेत्र की विधायक सुश्री मीना सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 160 हितग्राहियों को गरीबी तथा इलाज कराने हेतु 3-3 हजार रूपये के मान से 4 लाख 80 हजार रूपये के आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।