मंत्री सुश्री मीना सिंह ने दी जिलावासियों को होली की शुभकामनाएं
उमरिया। प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिलावासियों को रंगो के त्योहार होली की शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ्य एवं प्रसन्नचित्त रहने की कामना की है। उन्होंने जिलावासियों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आपन फ गुआ आपन घर तथा मेरा मास्क मेरी सुरक्षा का पालन करनें की अपील की है। मंत्री सुश्री मीना ंिसह ने सभी लोगों से होली का त्योहार को आपसी सदभावना एवं समन्वय से मनाते हुए जिले की गौरवशाली परंपरा को अक्षुण्य बनाये रखने तथा होलिका दहन के लिए हरे भरे वृक्ष नही काटने और न ही विद्युत लाईन के नीचे होलिका दहन करनें की समझाईश दी।