मंत्री सुश्री मीना सिंह का दो दिवसीय जिला भ्रमण आज से
उमरिया। प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने आज 31 अगस्त को जिले भर मे आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो मे हिस्सा लेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री सुश्री सिंह मंगलवार को अपरान्ह 12.30 बजे उमरिया से प्रस्थान कर समरकोईनी पहुंचेंगीं। जहां वे प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित नवीन आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम मे सम्मिलित होगी तथा स्थानीय नागरिको से भेंट एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगीं। इस दौरान वे दोपहर 3 बजे मझखेता पहुंचेंगीं, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के बने नवीन आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम मे सम्मिलित होगी तथा स्थानीय नागरिको से भेंट एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगंीं। सुश्री सिंह सायं 5 बजे ग्राम मझखेता से उमरिया के लिए प्रस्थान करेंगीं।
1 सितंबर के कार्यक्रम
मंत्री सुश्री मीना सिंह 1 सितंबर 2021 को उमरिया से 11 बजे प्रस्थान कर 12.30 बजे ग्राम पटेहराएवं दोपहर 3 बजे लखनौटी ग्राम मे आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के बने नवीन आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम मे सम्मिलित होगी तथा स्थानीय नागरिको से भेंट एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगंीं। सायंकाल ग्राम लखनौटी से प्रस्थान कर वे उमरिया आयेंगी जहां रात्रि विश्राम करेंगी।