मंत्री सुश्री मीना सिंह करेंगी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य मे दो दिवसीय विभागीय राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ आज 26 अगस्त को प्रात: 11 बजे अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बांधवगढ शिव नारायण सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल एवं उपाध्यक्ष ओम नारायण सिंह होंगे। मंत्री ने सुनी वार्डवासियो की समस्यायें प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस नगर पालिका परिषद पाली अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5, 6 एवं 7 मे वार्डवासियों की समस्यायें सुनी एवं उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर खण्ड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।