मंत्री मीना सिंह और विधायक शिवनारायण ने दाखिल किये परचे

मंत्री मीना सिंह और विधायक शिवनारायण ने दाखिल किये परचे

जुलूस के सांथ कलेक्ट्रेट दोनो भाजपा प्रत्याशी, सपाक्स ने भी भरा फार्म

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
विधानसभा निर्वाचन के तहत शुक्रवार को जिले के मानपुर तथा बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने परचे भर दिये। दोनो उम्मीदवार सैकड़ों कार्यकर्ताओं के सांथ जुलूस की शक्ल मे कलेक्ट्रेट पहुंचे और रिटर्निग आफिसरों के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि पार्टी ने शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह को मानपुर से चौथी बार तथा विधायक शिवनारायण सिंह को बांधवगढ़ से तीसरी बार अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं कांग्रेस ने मानपुर से तिलकराज सिंह तथा बांधवगढ़ से श्रीमती सावित्री सिंह को मैदान मे उतारा है। कांग्रेस के दोनो उम्मीदवार एक दिन पूर्व ही अपना नामांकन भर चुके हैं।

मानपुर से 4, बांधवगढ़ से 2 लोगों ने किया नामांकन
मानपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ऊषा कोल के अलावा सपाक्स के उम्मीदवार अन्नू कोल ने नामनिर्देेशन पत्र दाखिल किया है। इस तरह मानपुर से कुल चार प्रत्याशी सामने आये हैं। जबकि बांधवगढ़ क्षेत्र से राष्ट्रीय दल कांग्रेस-भाजपा के अतिरिक्त अभी तक कोई अन्य अथवा निर्दलीय प्रत्याशी ने फार्म नहीं भरा है।

30 अक्टूबर तक भरे जायेंगे फार्म
मध्यप्रदेश विधानसभा के गठन हेतु चुनाव की अधिसूचना जारी किये जाने सांथ ही जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों से नामनिर्देशन प्राप्त करने का सिलसिला शुरू हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 30 अक्टूबर तक नामांकन प्राप्त किये जायेंगे। इसके दूसरे दिन अर्थात 31 तारीख को नामांकन पत्रों की संवीक्षा एवं 2 नवंबर तक नाम वापसी का दिन तय है। जिले मे मतदान 17 नवंबर को कराया जायेगा। वहीं मतों की गणना और परिणामो की घोषणा 3 दिसंबर 23 को की जायेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *