मंत्री को भ्रामक जानकारी देने वाला लापरवाह सहायक यंत्री निलंबित

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। सहायक यंत्री (प्रभारी) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड शहडोल आर. एस. चक्रवर्ती को कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर शहडोल कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आपको बता दे कि हाल में ही जिले प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री ने ग्राम पिपरिया विकासखण्ड सोहागपुर में नलजल योजना का जायज लेने के दौरान सहायक यंत्री द्वारा प्राभारी मंत्री को गलत जानकरी देते हुए कार्य पूर्ण होना बताया था, आक्रोशित ग्रामीणों ने मौका मुआयना कराया तो कार्य अपूर्ण रहा ,जिस पर शहड़ोल कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री को भ्रामक जानकारी देने तथा पदीय दायित्वों के निर्वहन में कर्तव्य विमुखता, उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण निलंबन की कार्यवाही करने बावत प्रस्तावित किया गया है। शहडोल प्रवास पर आए जिले के प्रभारी मंत्री राम खेलामन पटेल द्वारा १७ दिसम्बर को ग्राम पिपरिया विकासखण्ड सोहागपुर जिला शहडोल में नलजल योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान आर. एस. चक्रवर्ती, सहायक यंत्री (प्रभारी) लोक स्वा.या. उपखण्ड शहडोल द्वारा मंत्री को बताया कि ग्राम पिपरिया विकासखण्ड सोहागपुर में नलजल योजना का कार्य पूर्णता की स्थिति में है तथा ग्रामवासियों को उक्त योजना के अंतर्गत जल प्रदाय किया जा रहा है जबकि निरीक्षण के दौरान ग्राम पिपरिया की जनता ने आक्रोश के साथ मंत्री जी को बताया कि स्टैण्ड पोस्ट एवं नल लगे ही नहीं है और मौके पर ले जाकर भी दिखाया गया तथा योजना का कार्य अपूर्ण पाया गया। ग्राम पिपरिया में नलजल योजना की प्रशासकीय स्वीकृति दिनांक १० सितंबर द्वारा दी जाकर ६ माह की अवधि के भीतर कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये थे, जो माननीय प्रभारी मंत्री जी के निरीक्षण के दौरान उक्त योजना की अपूर्ण स्थिति पाई गई। इस प्रकार चक्रवर्ती द्वारा मान प्रभारी मंत्री को भ्रामक जानकारी देने तथा पदीय दायित्वों के निर्वहन में कर्तव्य विमुखता, उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर शहडोल द्वारा आर. एस. चक्रवर्ती, सहायक यंत्री (प्रभारी) लोक स्वा.या. खण्ड शहडोल के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही करने बावत प्रस्तावित किया था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *