व्यस्तता के बावजूद क्षेत्र का भ्रमण कर सुन रहीं जनता की समस्याएं
उमरिया। विंध्य क्षेत्र की दिग्गज आदिवासी नेता एवं शासन की आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह अपनी सहजता और मिलनसारिता के लिये जानी जाती हैं। पार्टी के केन्द्रीय तथा राज्य के नेतृत्व पर उनकी पकड़ का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश मे पुन: सरकार बनने के बाद वे चुनिंदा 5 कैबिेनेट मंत्रियों मे शुमार रहीं। आज वे सरकार के बड़े महकमे की मंत्री होने के सांथ अनेक नीति-निर्धारक समितियों की सदस्य भी हैं। इन सबके बावजूद जनता से मिलने का उनका अंदाज सबसे जुदा है। इन दिनो वे अपने गृह जिले के प्रवास पर हैं। दिन भर आवास मे लोगों से मिलने-जुलने और उनकी समस्याओं के निराकरण के बाद भी मंत्री सुश्री सिंह अपने क्षेत्र के भ्रमण का समय निकाल ही लेती हैं। गावों मे जनता के बीच खाट पर, जमीन पर या खड़े-खड़े बेहद सादगी के सांथ बातों को सुनकर त्वरित निर्णय लेने की खूबियों के कारण ही वे पूरे क्षेत्र मे खासी लोकप्रिय हैं।