मंत्री, कलेक्टर, एसपी की समझाईश पर माने ग्रामीण
मजखेता मे बाघ के हमले से मृत युवक का हुआ संस्कार, होगी गांव की फेन्सिंग
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के मानपुर परिक्षेत्र अंतर्गत मजखेता बीट मे गुरूवार को बाघ के हमले मे हुई युवक की मौत के बाद इलाके मे भारी रोष फैल गया। शुक्रवार की सुबह मृतक के परिजनो एवं ग्रामीण शव को रख कर प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना था कि आये दिन हिंसक पशुओं की वजह से उनके जानमाल की क्षति हो रही है। जब तक इसका कोई ठोस हल नहीं होता, तब तक वे यहीं बैठे रहेंगे। यहां तक कि उन्होने शव का अंतिम संस्कार करने से ही मना कर दिया। उक्त स्थिति की जानकारी मिलते ही शासन की मंत्री सुश्री मीना सिंह, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, एसपी निवेदिता नायडू, उप संचालक लवित भारती सहित प्रशासन व वन विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणो से वार्ता शुरू की। कई घंटों की मशक्कत के बाद अंतत: गांव के लोगों को प्रदर्शन समाप्त कर युवक के अंतिम संस्कार हेतु मना लिया गया।
बाघ को हटाने, फेन्सिंग का आश्वासन
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि ग्रामीणो की मुख्य मांग शैतान बाघ को वहां से शिफ्ट करने, गांव के चारों ओर फेन्सिंग तथा मुआवजा आदि की थी। जिसे तत्काल मान लिया गया है। पार्क प्रबंधन ने बाघ को ट्रेस कर लिया है, जल्दी ही उसे रेस्क्यू कर बाड़े मे शिफ्ट कर दिया जायेगा। गांव के चारों को फेन्सिंग कराने की कार्यवाही भी जल्दी शुरू की जायेगी। श्री वैद्य ने कहा कि बांधवगढ़ के बाघ और इंसानो का सांथ रहना एक नियति है। इसे स्वीकार करते हुए ग्रामीण अपने व परिवार की सुरक्षा को नजरअंदाज न करें। प्रबंधन को पार्क क्षेत्र से लगे गावों मे विशेष गश्त के निर्देश दिये गये हैं। वहीं ग्रामीणो को सचेत रहने के लिये विशेष जागरूकता अभियान भी संचालित करने को कहा गया है।
एक पखवाड़े मे हुई दो घटनायें
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से लगे मानपुर परिक्षेत्र की मजखेता बीट मे गुरूवार को एक बाघ ने राजबहोर पिता शिवभजन 35 निवासी मजखेता नामक युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इससे पूर्व 23 जुलाई 23 को इसी क्षेत्र मे बघढ़ो के पास बाघ के हमले मे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। एक पखवाड़े के अंदर ही हुई दो-दो मौतों ने क्षेत्र मे भय और तनाव का माहौल पैदा हो गया। सुबह होते-होते ग्रामीणो ने घटना स्थल पर शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।