मंत्री अमरजीत भगत का भ्रमण कार्यक्रम
उमरिया। छत्तीसगढ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग के मंत्री अमरजीत भगत 20 मार्च से 23 मार्च तक उमरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री भगत19 मार्च को रात्रि 8 बजे मनेन्द्रगढ लेदरी से प्रस्थान कर अनूपपुर, शहडोल होते हुए उमरिया आयेंगे। मंत्री 20 मार्च को प्रात: 7 बजे मोगली रिसोर्ट बांधवगढ से मैहर के लिए प्रस्थान करेंगे। मां शारदा देवी के दर्शन के पश्चात मध्यान्ह 1 बजे मैहर से मोगली रिसोर्ट बांधवगढ के लिए प्रस्थान करेंगे। 21 मार्च को अपरान्ह 11 बजे मोगली रिसोर्ट बांधवगढ से प्रस्थान कर सर्किट हाउस उमरिया आयेगे। 23 मार्च को सर्किट हाउस उमरिया से रात्रि 11.45 बजे उमरिया रेल्वे स्टेशन से अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेगे।
मंत्री अमरजीत भगत का भ्रमण कार्यक्रम
Advertisements
Advertisements
This site was… how can I say it? Applicable!! At last I have found one thing which assisted me. Many thanks a lot!
This can be a subject that’s near to my coronary heart… Several thanks! Exactly where are your Get hold of aspects though?