मंगल को शुरू हुई दंगल
बहराधाम मे धुरंधरों का समागम, जोर आजमाईश से रोमांचित हुए दर्शक
उमरिया। नगर मे मंगलवार को महा दंगल का आयोजन शुरू हुआ। हनुमान जी की पूजा-अर्चना के बाद श्री रघुराज मानस कला मंदिर के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने फीता काट कर कुश्ती का शुभारंभ किया। लगभग 23 साल बाद हो रहे इस आयोजन को देखने सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। करीब 1 बजे पहला मुकाबला शुरू हुआ तब तक पूरा मैदान दर्शकों से खचाखच भर चुका था। पहलवानों के हर दांव पर तालियों के सांथ जनता का शोर गूंजता रहा। जैसे-जैसे समय बीता, रोमांच अपने चरम पर पहुंचता गया। उल्लेखनीय है कि बहाराधाम मे आयोजित इस दंगल की चर्चायें पूरे क्षेत्र मे चल रही थी। कल शहर के अलावा जिले के कई हिस्सों से आकर दर्शकों ने कुश्ती का लुत्फ उठाया।
कई जिलों से पहुंचे पहलवान
उमरिया मे हो रहे दंगल की जानकारी मिलते ही आसपास के कई जिलों से पहलवानो का आना जारी है। ज्यादा संख्या मे कारण पहले दिन कुश्ती के निर्धारित समय को बढ़ाना पड़ा। आयोजन समिति के मुताबिक अब तक करीब 3 दर्जन से ज्यादा पहलवान दंगल मे शामिल होने पहुंच चुके हैं। इनमे कई महिला रेसलर भी शामिल हैं।
कौन बनेगा उमरिया केसरी
दंगल के पहले दिन कुल मिला कर 19 मुकाबले हुए। जिनमे एक महिलाओं का मुकाबला शामिल है। कार्यक्रम का पहला दिन होने के कारण कुश्ती करीब 2 घंटे देरी से शुरू हुई। सारी व्यवस्थायें पूरी होने के कारण आज मुकाबले निर्धारित समय पर शुरू होने की संभावना है। दोपहर के बाद ही यह तय होगा कि अंतिम मुकाबला किन पहलवानो के बीच होगा और दंगल का उमरिया केसरी कौन बनेगा।
पुराने पहलवान भी पहुंचे
बहराधाम मे आयोजित महादंगल को देखने के लिये आमलोगों के अलावा युवा, व्यापारी और बुजुर्गो के अलावा कभी शहर के अखाड़ों मे कुश्ती लडऩे वाले कई चेहरे भी दिखाई दिये। इस अवसर पर उन्होने नगर के कुश्ती की परंपरा को याद कर संस्मरण सुनाये। सांथ ही ऐसे आयोजन आगे भी कराये जाने की वकालत की।
मंगल को शुरू हुई दंगल
Advertisements
Advertisements