भ्रष्टाचार से धुंधलाया आवास का सपना

भ्रष्टाचार से धुंधलाया आवास का सपना
देवरी मे भर्रेशाही, योजना का लाभ दिलाने के नाम पर हो रही वसूली
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। केन्द्र और राज्य सरकार जहां गरीबों को खुद का पक्का मकान दिलाने के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता का जिक्र करते नहीं थकती वहीं इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। ग्राम पंचायतों मे बैठे भ्रष्ट कर्मचारी योजना मे व्यापक धांधली कर रहे हैं, जिससे गरीबों का सपना अब धुंधलाने लगा। करकेली जनपद की ग्राम पंचायत देवरी मे भी कुछ ऐसे ही हालात हैं, जहां अनेक पात्र हितग्राही सिर्फ इस लिये योजना से वंचित कर दिये गये हैं, क्योंकि वे जिम्मेदारों को उनका हिस्सा देने मे समर्थ नहीं थे। इस दौरान कई ऐसे लोगों को आवास स्वीकृत किये गये हैं, जो इसके लिये पात्रता नहीं रखते थे। कहा जाता है कि गांव मे जितने भी पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं, इन सभी हितग्राहियों से 5 से 10 हजार रूपये तक की वसूली की गई है। जो यह राशि नहीं दे पाये वे आज भी झुग्गी-झोपड़ी मे गुजर बसर करने पर मजबूर हैं।
तीन साल से भटकर रहे घनश्याम
गांव के घनश्याम काछी ऐसे ही गरीब हैं जो खेत मे झोपड़ी बना कर रहते है। इनके पास खेती के अलावा जीवन-यापन का कोई जरिया नहीं है। घनश्याम ने बताया कि उसने कई वर्ष पूर्व पंचायत मे आवास योजना हेतु आवेदन किया था। जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वर्ष 2019 मे 181 पर इस संबंध मे शिकायत की गई। जिसके बाद सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने घनश्याम को आवास देने की बात कह कर शिकायत वापस करवा दी परंतु आज तक उन्हे आवास नहीं दिलाया गया।
लूटपाट, धमकी और मारपीट
केवल लूट-खसोट ही नहीं देवरी पंचायत मे ग्रामीणो के सांथ गुंडागर्दी और अभद्रता की शिकायतें आये दिन आती रहती हैं। भ्रष्टाचारियोंं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे जनता को न्याय दिलाने की खबरों को उजागर करने वाले पत्रकारों से भी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पत्रकारों से लेकर स्थानीय ग्रामीणो के सांथ इस तरह की घटनायें कई बार हो चुकी हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *