भ्रष्टाचार की परतें खुलने से डरे विपक्षी दल

दो दिनी दक्षिण भारत की यात्रा पर हैदराबाद पहुंचे पीएम, रखी कई निर्माण कार्यों की आधारशिला

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दक्षिण भारत की यात्रा के दौरान शनिवार को हैदराबाद पहुंचे। इस मौके पर राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन और अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच देश की 12वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद में एम्स बीबीनगर का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर हमला कर कहा कुछ मुट्ठीभर लोग विकास कार्यों से भौखलाए हुए हैं, इसतरह के लोग जो परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को पोषित करते रहे उन्हें काम करने वाले लोगों से परेशानी हो रही है। इन्हें देश, समाज के भले से कोई लेनादेना नहीं है। इन्हें सिर्फ अपने कुंबे को फलता-फूलता देखना पसंद है। तेलंगाना को इसतरह के लोगों से सतर्क रहना जरूरी है। इनके तीन मतलब सत्य थे, पहला इनके ही परिवार की जय-जयकार हो, दूसरा करप्शन का पैसा इनके पास आता रहे और तीसरा जो पैसे गरीब के लिए भेजे जाते थे वह पैसे इनके भ्रष्ट ईको सिस्टम के अंदर बांटने में काम आ जाए। ये तिलमिलाए हुए हैं, बौखलाहट में कुछ भी किए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले इसतरह के कई राजनीतिक दल सुप्रीम कोर्ट पहुंच कि हमें सुरक्षा दो कि हमारे भ्रष्टाचार की किताबें कोई खोले नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने वहां भी उन्हें झटका दे दिया।

आधुनिकता और टूरिज्म को जोड़ने वाला प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हैदराबाद तेलंगाना-आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाली एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। यह ट्रेन एक प्रकार से आस्था, आधुनिकता और टूरिज्म को जोड़ने वाली है। इसके साथ ही आज यहां 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। हैदराबाद में करीब 70 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क बनाया गया है। आज यहां 13 एमएमटीएस सर्विस शुरू हुई है, एमएमटीएस का तेज़ी से विस्तार हो सके जिसके लिए तेलंगाना के लिए 600 करोड़ रुपए रखे गए हैं।
पीएम मोदी ने कहा रेलवे के साथ ही केंद्र द्वारा यहां हाईवे के प्रोजेक्ट का तेज़ी से विकास किया जा रहा है। केंद्र सरकार तेलंगाना में आधुनिक नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए जुटी है।

चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर बने नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन किया। फिर चेन्नई स्टेशन पर चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम चेन्नई में रामकृष्ण मठ के 125 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। शाम 7:15 पर पीएम मोदी ने चेन्नई में एक जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में भारत बुनियादी ढांचे के मामले में क्रांति देख रहा है। 2014 तक देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे, लेकिन 2014 के बाद यह संख्या 150 हो गई है। साल 2014 से पहले की तुलना में हर साल बने नेशनल हाईवे की लंबाई दोगुनी हो गई है। 2014 से पहले हर साल 600 रूट किलोमीटर रेल लाइनों को इलेक्ट्रीफाइड किया जाता था। अब यह दर बढ़कर 4,000 रूट किमी तक पहुंच रही है। वहीं, 2014 से पहले की तुलना में बंदरगाहों की क्षमता भी बढ़कर दोगुनी हो गई है। यह नई आशाओं, नई आकांक्षाओं और नई शुरुआत का समय है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *