भ्रमण के दौरान छात्रावासों एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की करें मॉनीटरिंग

समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने दिये अधिकरियों को निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक मे सभी जिला प्रमुख अधिकारियों को महीने भर के भ्रमण कार्यक्रम की एडवांस जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब भी अधिकारी भ्रमण पर जाएं तो अपनी विभागीय दायित्वों के साथ-साथ जन जातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से संचालित छात्रावासों का निरीक्षण अवश्य करे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि छात्रावासों के अधीक्षक पूर्ण कालिक हो तथा वे छात्रावास मे ही निवास करें। इसी तरह आपने स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों मे संचालित मध्यान्ह भोजन एवं सांझा चूल्हा कार्यक्रम की भी मॉनीटरिंग के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्रों मे प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को जियो टैगिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सूचकांकों की समीक्षा करते हुए समय-समय पर चलाए गए विभिन्न अभियानों की जानकारी तथा प्रदेश स्तर पर जिले की रैकिंग की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी जिला प्रमुख अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों पर आधारित समाचार तथा सफलता की कहानियां जनसंपर्क विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक मे पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, पीटीएस पुलिस अधीक्षक डॉ. लक्ष्मी कुशवाहा, अपर कलेक्टर मिषा सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, होमगार्ड कमाण्डेंट , आरआई रेखा सिंह, नगर निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी, यातायात निरीक्षक शरद श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *