भोलेनाथ की पिंडी को पानी में डुबा कर किया अखंड कीर्तन
बांधवभूमि, देवलाल सिंह
करकेली। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा के सेहरा टोला स्थित जलहली धाम मे विराजमान शंकर जी के मंदिर मे भक्तों द्वारा किया जा रहा अनुष्ठान गत दिवस विधिवत वेद मंत्रों के बीच हुए हवन, यज्ञ की पूर्णाहुति के सांथ संपन्न हो गया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भगवान जलहली, मां काली, आसमानी, जगदंबा दुर्गा, पवनसुत हनुमान, राधा-कृष्ण जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। वहीं 2 सितंबर को प्रात: 11 बजे से भगवान भोलेनाथ जी की पिंडी को पानी में डुबा कर अखंड कीर्तन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम सेहरा एवं घोरमारा टोला के ग्रामीणो के सहयोग से आयोजित किया गया। आयोजन मे बड़ी संख्या मे दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं अपनी मनोकामना पूर्ण करने की अर्जी लगाई। पूर्णाहुति के बाद कन्या भोज और प्रसाद वितरण किया गया।