भोपाल मे गूंजा पटवारी की मौत का मामला
शहडोल घटना पर बोलेपूर्व सीएम कमलनाथ- शिव ‘राज’ मे पनपे भ्रष्टाचार के कारण हो रही घटनायें
बांधवभूमि, भोपाल
मध्यप्रदेश के शहडोल मे अवैध खनन रोकने गए पटवारी की हत्या के मामले मे सियासत तेज हो गई है। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा कर कहा कि शहडोल मे रेत माफियाओं द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न ङ्क्षसह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है। यह पहला मौका नहीं है जब मध्यप्रदेश मे रेत माफियाओं ने इस तरह से किसी सरकारी कर्मचारी को कुचल कर मार दिया हो। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि राज्य मे शिवराज सरकार के दौरान पनपे भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होने प्रशासन से मांग की है कि दिवंगत पटवारी के परिवार को समुचित आॢथक सहायता प्रदान की जाए।
पुलिस ने गिरफ्तार किये दो आरोपी
जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालपुर मे बीती रात रेत का अवैध उत्खनन रोकने के दौरान हुई पटवारी मौत मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमे ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा एवं वाहन मालिक नारायण सिंह शामिल हैं। इन दोनो को मैहर जिले से दबोचा गया। उल्लेखनीय है कि ब्यौहारी तहसील के खड्डा हलका मे पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह 45 निवासी जिला रीवा को शनिवार की रात गोपालपुर बहरहई मे सोन नदी से बड़े पैमाने पर रेत के अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी। जिस पर वे अपने तीन सहकर्मियों के सांथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान कुछ ट्रैक्टर रेत भर कर निकल रहे थे। जिन्हे रोकने के लिये पटवारी प्रसन्न सिंह एक ट्रैक्टर के सामने खड़े हो गये। बताया गया है कि आरोपी ट्रैक्टर चालक ने वाहन को रोकने की बजाय उसकी गति बढ़ा दी और पटवारी को रौंदते हुए चला गया। इस घटना मे अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और मृत पटवारी का शव पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। रविवार की शाम पुलिस एडीजी डीसी सागर ने भी घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों को इस संबंध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।