भोपाल में आतंकियों की 24 घंटे निगरानी
गृहमंत्री ने हाईलेवल बैठक मे बनाई कमेटी, सुरक्षा की रोज होगी समीक्षा
भोपाल। अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में भोपाल की केन्द्रीय जेल में बंद 6 आतंकियों की सुरक्षा की समीक्षा प्रतिदिन होगी। सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल की केन्द्रीय जेल में अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के फांसी की सजा पाए 6 कैदी बंद हैं। इनकी हाई सिक्योरिटी को लेकर उच्च स्तरीय सुरक्षा की समीक्षा की गई। इसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। समीक्षा के साथ एक समिति का गठन किया गया है। जो एडीजी जेल की अध्यक्षता में होगी। इसमें भोपाल जेल के अधीक्षक सदस्य होंगे। गृहमंत्री ने कहा कि कमेटी प्रतिदिन हर पहलू पर समीक्षा करेगी। जैसे कैदियों से कौन मिलना चाहता है। उनका खान-पान और उनकी सुरक्षा के विषय शामिल होंगे।
अंदर जेल विभाग, बाहर भोपाल पुलिस करेगी निगरानी
गृहमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय जेल से सीधे गांधी नगर थाने के बीच एक हॉटलाइन की स्थापना की जाएगी। साथ ही 16 सश पुलिस बल एसएएफ के जवान चार पालियों मे तैनात करने के निर्देश दिए गए। गृहमंत्री ने कहा कि जेल के अंदर की सुरक्षा की समीक्षा जेल के अंदर और जेल के बाहर सुरक्षा के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर को निगरानी रखने के लिए कहा गया है।
पुराने ताले-चॉबी, वॉकी-टॉकी बदलने के निर्देश
केन्द्रीय जेल के अण्डा सेल मे 24 आतंकी बंद हैं। इनमे ही अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के 6 कैदियों भी बंद हैं। अण्डा सेल की अलग से मॉनीटङ्क्षरग के लिए टावर भी बनाया गया है। गृहमंत्री ने कहा कि इसके अलावा पुराने ताले-चॉबी, वॉकी-टॉकी और फोन बदलने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी सुनश्चित करने के लिए कहा गया है कि 104 सीसीटीवी कैमरे और हाईमास्ट चालू हैं और रहें। गृहमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक फेंङ्क्षसग में बिजली भी शुरू कर दी गई है।
भोपाल में आतंकियों की 24 घंटे निगरानी
Advertisements
Advertisements