भेजें अनुशासनहीन अमले की जानकारी:कमिश्नर
उमरिया। आयुक्त शहडोल संभाग नरेश पाल ने संभाग के समस्त कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, संभागीय एवं जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधीनस्थ अमले के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जानकारी 21 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। जानकारी मे विभाग का नाम, अधिकारी, कर्मचारी का नाम, की गई अनियमितता का संक्षिप्त विवरण, अनुशासनात्मक कार्यवाही का विवरण, यदि निलंबन किया गया है तो उसकी तिथि एवं बहाल करने की तिथि तथा विभागीय जांच जारी है तो उसका संक्षिप्त विवरण चाहा गया है।