बांधवभूमि,उमरिया
अध्यात्म और श्रद्धा भारतीय संस्कृति की जीवंत विशेषता रही हैं। धर्म और अध्यात्म की ध्वज पताका काशी, बनारस, उज्जैन और मथुरा मे जयघोष कर रही हैं, वही उमरिया जिले के अमरपुर मंडल अंतर्गत आने वाले गांव चंदवार मे परम संत श्री श्री 1008 ब्रह्मानंद शुक्ल जी द्वारा जन सहयोग से सभी की सहभागिता के साथ भव्य एवं दिव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन के भूमि पूजन कार्यक्रम मे भारी संख्या में संत, श्रद्धालु शामिल हुए। परम संत द्वारा धर्मांतरण रोकने और हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार सनातन संस्कृति के विस्तार गोवंश की रक्षा के संकल्प के साथ ही इस परम पूज्य कार्य का आरंभ किया गया। कार्यक्रम मे भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने सम्माननीय संत समाज को दिल खोलकर सहयोग करने की बात कही साथ ही निर्माण समिति को विश्वास दिलाया कि उन्हें इस निर्माण कार्य मे किसी भी चीज की कमी नहीं आएगी। आम जनता के सहयोग और सहभागिता से चंदवार मे ऐतिहासिक भव्य और दिव्य भगवान श्रीराम लला का मंदिर बनकर तैयार होगा। मंदिर निर्माण के साथ ही लोगों मे आध्यात्मिकता की भावना भर गई है। गांव एवं मोहल्ले-मोहल्ले मे लोग कीर्तन की टोली बनाकर राम नाम की अलख जगा रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गौतम, मंडल अध्यक्ष विमल शर्मा, वरिष्ठ नेता रमाकांत तिवारी, उदय भान द्विवेदी, मौजी लाल चौधरी, दिनेश गुप्ता, कृष्णा चतुर्वेदी, ऋ षि राज मिश्रा एवं गांव के सैकड़ों श्रद्धालु, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
भूमि पूजन के साथ आरंभ हुआ मंदिर का निर्माण
Advertisements
Advertisements